Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/EPCa8gIee51qHUhUczWj.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के श्रीपुर एरिया के भनोड़ा चारणपुर ओसीपी में मंगलवार दोपहर ग्रमीणों ने ओसीपी में खनन कंपनी ओम सारधा प्राईवेट लिमिटेड के कार्यालय समेत वाहनों पर हमला कर दिया है। ग्रमीणों ने कंपनी के कार्यालय समेत वाहनों में तोड़फोड़ की , घटना में दो सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गये। घटना सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस एवं सीआईएसएफ को देख उपद्रवियों भागे। मामले को लेकर ओम सारधा प्राईवेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक विनोद सिंह ने बाराबनी थाना में ग्रमीणों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है। विनोद सिंह ने बताया कि अचानक करीब 200 के संख्या में लोगो ने हमलोगों पर हमला कर दिया। हमने पुलिस को मामले में शिकायत दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)