New Update
/anm-hindi/media/media_files/pMJpQRUwJzAV5gf2ZaN1.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के आनंद लोक हॉस्पिटल में आज करीब 500 लोगों के बीच छाता, बर्तन, साड़ी आदि बांटे गए। आनंद लोक हॉस्पिटल के कर्णधार डी के सर्राफ के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मनोज सर्राफ ने कहा कि आज जरूरतमंदों के बीच साड़ी बर्तन छाता आदि बांटा गया।
इस बारे में मनोज सर्राफ ने बताया कि आनंदलोक हॉस्पिटल की तरफ से हर हफ्ते कुछ न कुछ कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि कल बायपास सर्जरी विभाग का उद्घाटन होने वाला था लेकिन किन्हीं कारणों से वह रद्द हो गया। आज यह वितरण का कार्यक्रम किया गया एक दो दिन में बायपास सर्जरी विभाग का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं डी के सर्राफ ने बताया कि आनंदलोक हॉस्पिटल हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करता है। इसी क्रम में आज जरूरतमंदों के बीच साड़ी, छाता, बर्तन आदि बांटे गए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)