Robbery : चलती ट्रेन में डैकेती, 2 गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार 38 वर्षीय मोहम्मद अख्तर (आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जहांगीर मोहल्ला निवासी) और 33 वर्षीय रंजीत दास (मधुपुर, देवघर, झारखंड निवासी) जामुड़िया (Jamuria) अंतर्गत श्रीपुर में एक किराए के मकान में रह रहे थे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Jamiriyatraindacoity.

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चलती ट्रेन से सामान निकालने के आरोप में पुलिस(police) के जाल में दो आरोपी। पुलिस सूत्रों के अनुसार 38 वर्षीय मोहम्मद अख्तर (आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जहांगीर मोहल्ला निवासी) और 33 वर्षीय रंजीत दास (मधुपुर, देवघर, झारखंड निवासी) जामुड़िया (Jamuria) अंतर्गत श्रीपुर में एक किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये दोनों लोग चलती ट्रेन से माल ले का रफूचक्कर हो जाते थे। पिछले शुक्रवार 16 तारीख को ये दोनों लोग आसनसोल (Asansol)से पटना एल्लाकुलम एक्सप्रेस में सवार हुए और ट्रेन मधुकुंडा स्टेशन में प्रवेश करने से पहले चलती ट्रेन से करीब 500 से 600 साड़ियां लेकर उतर गए। 

पुलिस ने रविवार को उनके किराए के मकान पर छापा मारा और साड़ियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार(arrest) किया। सोमवार को उन्हें आईपीसी की धारा 379/411/413/414/120बी के तहत आसनसोल जिला न्यायालय भेजा गया और उनसे विस्तृत पूछताछ के लिए अदालत (court) में 10 दिन की पुलिस हिरासत का आवेदन दिया गया है।