/anm-hindi/media/media_files/dF4l2zm1glKMds6VmlAy.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना होने जा रही है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। विश्व हिंदू परिषद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना में शामिल होने के लिए देशभर में राम मंदिर की तस्वीरों के साथ लोगों को आमंत्रित कर रही है। गुरुवार की सुबह दुर्गापुर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने दुर्गापुर विरिंगी काली मंदिर की साफ-सफाई कर श्रद्धालुओं के साथ-साथ मंदिर के सेवकों को भी मंदिर में आमंत्रित किया। विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि 1990 में दुर्गापुर और आसनसोल जिले के लगभग 90 लोग अयोध्या गए थे। आसनसोल से ट्रेन जब बनारस पहुंची तो ट्रेन रोक दी गयी। वहां करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बाकी लोग मुश्किल से 7 दिन चलकर अयोध्या पहुंचे, 30 अक्टूबर को एक सभा हुई। आज जब अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो हम सभी आज उन कठिन दिनों को याद कर प्रसन्न हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)