रेशमी कारखाने को चालू करने एवं नौकरी की मांग को लेकर कारखाना गेट के सामने  विरोध प्रदर्शन

जल्द से जल्द रेशमी कारखाने को चालू करने एवं स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर हिजोलगोड़ा के लोगों ने कारखाना गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने 26 कमिटि का भी विरोध किया। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना

author-image
Kalyani Mandal
New Update
jamuriasi

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जल्द से जल्द रेशमी कारखाने को चालू करने एवं स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर हिजोलगोड़ा के लोगों ने कारखाना गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने 26 कमिटि का भी विरोध किया। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि 2011 में रश्मि कंपनी ने यहां पर कारखाना बनाने के लिए स्थानीय लोगों से जमीन ली थी उसे समय बेहद कम कीमत पर रश्मि कंपनी द्वारा जमीन खरीदा गया था। किसी को 2 लाख तो किसी को 80000 रुपए मिले थे। इस तरह से रश्मि कंपनी द्वारा 1200 बीघा जमीन अधिग्रहण किया गया था। यहां के लोगों को उम्मीद थी कि यहां पर कारखाना बनने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कारखाना प्रबंधन के सामने 200 युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी। जिसे मौखिक रूप से कारखाना प्रबंधन ने मांग भी लिया था। लेकिन देखा जा रहा है कि 2011 से लेकर 2024 आ गया लेकिन अभी तक स्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है और ना ही कारखाना प्रबंधन जल्द से जल्द कारखाना खोलने पर भी कोई गंभीर है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े हिजलगोड़ा इलाके में स्थानीय लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सिर्फ 26 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है। इनका साफ कहना है कि वह 26 लोगों की इस कमेटी को नहीं मानते।  इस इलाके के सभी लोगों को सही प्रतिनिधित्व देने के लिए 100 लोगों की एक कमेटी बनानी होगी, जो स्थानीय लोगों के साथ कारखाना प्रबंधन का समन्वय साधन करेगी।  इनका साफ कहना है कि वह भी चाहते हैं कि यहां पर कारखाना बनकर तैयार हो ताकि यहां की युवाओं को काम की तलाश में अन्य प्रदेशों में परिवार के साथ न जाना पड़े। लेकिन जब यहां के लोगों ने कारखाना बनाने के लिए जमीन दी है और कारखाना प्रबंधन के साथ मौखिक रूप से इस बात पर भी सहमति बन चुकी है कि यहां के 200 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा तो अभी तक कारखाना चालू करने को लेकर प्रबंधन हीला हवाली क्यों कर रहा है। वही इसे लेकर कारखाना प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की स्थानीय लोग कारखाना में रोजगार की मांग कर रहे हैं और उनकी यह मांग मानी भी जाएगी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द कारखाना शुरू हो जाएगा। फिलहाल यह कारखाना शुरू होने की प्रक्रिया में है। उन्होंने साफ कहा कि स्थानीय युवाओं को कारखाने में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि जब वह खुद कैमरे के सामने आकर सबके सामने यह बात कह रहे हैं तो इसकी अहमियत लिखित में देने से ज्यादा है।