गुरु नानक विद्यालय में आज फिजिक्स और केमिस्ट्री के लैबोरेट्री का उद्घाटन

इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि जिस तरह से रोटरी क्लब आफ रानीगंज और रानीगंज के व्यापारी समाज में स्कूल के विकास में सहयोग किया है इसे वह कभी नहीं भूल सकते।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
10 ok

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रोटरी क्लब आफ रानीगंज की सहायता से आज रानीगंज के गुरु नानक विद्यालय में कक्षा 11 और 12 के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री के लेबोरेटरी में उपयोग में आने वाले यंत्रों को प्रदान किया गया और आज इसका उद्घाटन हुआ। इस मौके पर यहां स्कूल के प्रिंसिपल आरएन त्रिपाठी के अलावा रोटरी क्लब का रानीगंज के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि जिस तरह से रोटरी क्लब आफ रानीगंज और रानीगंज के व्यापारी समाज में स्कूल के विकास में सहयोग किया है इसे वह कभी नहीं भूल सकते। और उन्होंने भरोसा जताया की आने वाले समय में रानीगंज में गुरु नानक विद्यालय एक ऐसा स्कूल बनकर उभरेगा जहां से विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। 

वहीं इस बारे में रोटरी क्लब आफ रानीगंज के डिस्ट्रिक्ट 3240 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुखविंदर सिंह ने कहा के रोटरी क्लब 200 से अधिक देशों में कार्यरत है साथ में मुद्दों पर संगठन की तरफ से काम किया जाता है इनमें से शिक्षा का प्रसार सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए गुरु नानक विद्यालय में आज फिजिक्स और केमिस्ट्री के लैबोरेट्री का उद्घाटन हुआ जहां पर संगठन की तरफ से लेबोरेटरी में इस्तेमाल होने वाले यंत्रों को प्रदान किया गया ताकि यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फिजिक्स और केमिस्ट्री में प्रैक्टिकल करने में कोई समस्या ना आए। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब आफ रानीगंज हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते रहना चाहता है और आज का यह कार्यक्रम किसी के तहत किया गया। दूसरी तरफ जब हमने इस बारे में स्कूल के विद्यार्थियों से बात की तो उन्होंने लैबोरेट्री की सुविधा उपलब्ध होने पर खुशी जताई और कहां की अब उनको विज्ञान विभाग में प्रैक्टिकल करने में समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले लैबोरेट्री नहीं होने से विज्ञान विभाग में प्रैक्टिकल करने में उनका समस्याएं आती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब प्रेक्टिकल करके वह हर एक विषय को बारीकी से समझ पाएंगे।