/anm-hindi/media/media_files/AlQptZ0BpmZZ6k9nvgha.jpg)
MDO project
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कई दिनों से बंद पड़े एमडीओ परियोजना को लेकर बुधवार को जमीन मालिकों पड़ासिया कोलयरी के एजेंट मधुसूदन सिंह एवं गेनवेल कंपनी के अधिकारियों के बीच एक बैठक कुनुस्तोड़िया एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में की गई। लेकिन यह बैठक भी बे नतीजा समाप्त हुई।
बैठक के संदर्भ में तरुण घोष, चंदन अकुरिया नरेश घोष जैसे जमीन मालिकों ने कहा कि परियोजना को चालू करने के संदर्भ में एक बैठक की गई पर बैठक बी नतीजा समाप्त हो गई। जमीन मालिकों ने बताया कि साल 2019 से जब से परियोजना चालू करने के बाद ईसीएल प्रबंधन के द्वारा इलाके में सीएसआर फंड के तहत जो भी विकास कार्य करने का आश्वासन मिला था एक भी काम इलाके में अब तक शुरू नहीं हुआ। वहीं परियोजना निर्माण कर ग्राउंडवाटर को तो निकल जा रहा है लेकिन इलाके में पानी की व्यवस्था करने के लिए कोई भी कदम उठाए नहीं जा रहा। पलासिया इलाके में पहले ही पानी की समस्या है और वही ग्राउंड वाटर को समाप्त किया जा रहा है जिससे पड़ासिया इलाके में पानी की समस्या और विकराल होती जा रही है।
वही इलाके में सड़क बिजली एवं स्कूली संबंध जो भी सीएसआर के तहत विकास करने का काम का वादा किया गया उसे भी निभाई नहीं जा रहा। कंपनी के द्वारा डेढ़ सौ श्रमिकों से काम कराया जा रहा है लेकिन इलाके के केवल एक दर्जन युवाओं को ही काम मिला है। स्थानीय बेरोजगार युवाओं को काम नहीं मिल रहा या सबसे बड़ी समस्या शुरुआती दौर में कहा गया था कि स्थानीय लोगों बेरोजगार युवाओं को परियोजना में प्राथमिकता दी जाएगी। उसे भी पूरा नहीं किया जा रहा। डिस्प्यूट जमीन के संदर्भ में भी प्रबंधन के द्वारा कोई उचित जवाब नहीं मिल रहा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)