/anm-hindi/media/media_files/dysYbauK9OOeOYO9YrH2.jpg)
Asansol blanket case
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : बुधवार के दिन आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) के पूर्व मेयर तथा पांडवेश्वर के पूर्व विधायक बीजेपी नेता Jitendra Tiwari आसनसोल अदालत (Asansol Court) में पहुंचे थे हजीरा देने। तकरीबन 1 साल पहले आसनसोल के रामकिशन डंगाल में BJP द्वारा कंबल वितरण करने के दौरान भगदड़ से 3 की मौत हो गई थी। इसी के आरोप में थाने में शिकायत की गई थी और अदालत में मामला चल रहा है। इस मामले में जितेंद्र तिवारी को समय-समय पर अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। बुधवार के दिन जितेंद्र तिवारी का हजीरा का दिन था और कोर्ट में वह हाजिर हुए। अदालत ने उन्हें पुनः 12 दिसंबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। इस बीच पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा TMC की दया है जो मुझे बार-बार अदालत आना पड़ रहा है और हमें आसनसोल में रहने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां तृणमुल के लोगों में आपसी गुटबाजी लेन-देन को लेकर चरम पर है। विधायक तापस बनर्जी और पार्षद अशोक रूद्र की गुटबाजी सामने देखी गई है। अपने भाग को लेकर यह लोग आपसी लड़ाई लड़ रहे हैं वही जब जितेंद्र तिवारी को सवाल किया गया कि मंत्री मलय घटक को बार-बर ईडी का बुलावा आ रहा है पर मलय दिल्ली नहीं जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा मलय घटक हमारे बड़े भाई जैसे हैं इस बारे में हम कुछ नहीं कहेंगे। इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आइन कानून सबके लिए एक है। कानून के हिसाब से जो आदेश होगा उसे सब को मानना होगा। इसमें तृणमूल का क्या बात है कोर्ट जिस तरह से आदेश देगा मानना ही होगा। जितेंद्र तिवारी आसनसोल के बसींदा है वह आसनसोल आ जा भी सकते हैं। कानून के आगे कुछ नहीं है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)