/anm-hindi/media/media_files/2025/12/06/dng-mlr-0612-2025-12-06-22-51-01.jpg)
Awareness about dengue and malaria
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : दामोदर घाटी निगम के मैथन परियोजना के सीएसआर अनुभाग द्वारा जामताड़ा जिला अन्तर्गत लाधना ग्राम पंचायत के तालबेरिया ग्राम तथा चंद्रडीपा ग्रामपंचायत अन्तर्गत गोवाकोला ग्राम में स्थित विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को डेंगू- मलेरिया के साथ-साथ बाल- विवाह, कर्जदारी, नशाखोरी, जनसंख्या नियंत्रण और सर्पदंश के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
सीएसआर प्रबंधक डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार ने कार्यक्रम मे कहा कि डीवीसी 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों के उत्थान, रोगों एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता एवं साफ-सफाई के लिए उत्प्रेरणा तथा बाल-अधिकार एवं उनके अनुकूल विकास के साथ-साथ मूलभूत बुनियादी विकास हेतु निगम का नैगम सामाजिक दायित्व विभाग हमेसा प्रयासरत है। नुक्कड़ नाटक टीम की ओर से डेंगू एव मलेरिया सहित अन्य बीमारियों एवं सामाजिक कुरीतियों को लेकर लघु नाटक (मूकाभिनय) प्रस्तुत कर ग्रामीणों को बताया कि किस तरह से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। इसके माध्यम से बताया गया कि सांप के काटने, या डेंगू-मलेरिया, डायरिया इत्यादि के भीषण लक्षण होने पर ओझा गुणी झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना है। इसका इलाज सिर्फ और सिर्फ अस्पताल में ही कराएं। बाल विवाह को बढाबा न होने दें। सूदखोरी और नशाखोरी से बचे और समाज को इसके प्रति जागरूक करें।
चन्दाडिपा के मुखिया देवीसन हंसदा एवं मजीहराम इत्यादि ने नुक्कड़ नाटक दल द्वारा मलेरिया एवं डेंगू पर दिए गए जानकारी पर कहा कि डीवीसी सीएसआर के माध्यम से इस तरह की जानकारी हमारे लोगों के लिए काफी लाभप्रद एवं सराहनिए है | तथा हमारे पिछड़े इलाके के लिए इस तरह के कार्यक्रम की लगातार काफी जरूरत है | प्रबंधक नैगम संजीक दायित्व डॉ कुमार ने जोर देते हुए कहा कि लोग अगर सही रूप से जागरूक एवं सतर्क रहें तो कई तरह के विमारियों से अपने को बचा सकते हैं और रोगों के लक्षणों पर ध्यान देते हुए तत्काल किसी अच्छे चिकित्सक का परामर्श, नजदीकी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने रोगों का परीक्षण करवाकर भी सही इलाज एवं अपने जीवन को बचा सकते हैं तथा निरोग रह सकते हैं।
कार्यक्रम मे बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया और कार्यक्रम के अंत मे नाटक एवं रोगों से संबंधित प्रश्नोतरी कर बच्चों के समझ को परखा भी गया और अनेकों को पुरष्कृत भी किया गया | दोनों जगहों पर समाजसेवी रवि मिरधा उपस्थित रहे | सीएसआर कर्मी ब्रजमोहन महतो, अविनास सहित नाटक मंडली मे निर्मल सरकार/ फटिक सरकार, चंडीचरण चक्रबर्ती, संध्या सरकार, प्राणमिता चंद्रा, शेख कमरुद्दीन अंसारी, नथु नाग, गोरचाँद मण्डल, नरोत्तम भण्डारी,बिरीथीका होता, मुरारी साव इत्यादि थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)