Durgapur BJP : बीजेपी ने दी चेतावनी, आम लोगों के हित में लड़ी जाएगी यह लड़ाई

इसलिए क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों की कमी के कारण क्षेत्र के जलाशयों और तालाबों की ठीक से सफाई नहीं हुई और अब तालाब और पोखरों की सफाई कर  अपना चेहरा छुपाने की कोशिश की जा रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Dengue in durgapur MC

Dengue

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पिछले सप्ताह दुर्गापुर नगर निगम (Durgapur Municipal Corporation) के वार्ड नंबर 32 के पलाशडीहा में 2 लोगों के डेंगू (dengue) से संक्रमित होने की खबर मिलते ही दुर्गापुर नगर निगम हरकत में आई। क्षेत्र में लगभग 50 लोगों के रक्त के नमूनों का परीक्षण किया गया, उनमें से 14 डेंगू पाज़िटिव थे। नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड की सदस्य राखी तिवारी ने तब कहा था कि क्षेत्र में डेंगू के मामलों की कुल संख्या 16 थी। उसके बाद उस इलाके में 12 और लोग डेंगू से संक्रमित हो गए। राखी तिवारी का दावा है कि अब इलाके में करीब 28-32 लोग डेंगू से संक्रमित हैं। इस स्थिति को जानकर सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी केका मुखर्जी ने आज सृजनी पेक्षागृह में एक आपातकालीन बैठक की। पत्रकारों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज हैं। 

BJP यहां सवाल उठा रही है। बीजेपी की शिकायत है कि दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासनिक बोर्ड की सदस्य राखी तिवारी का कहना है कि करीब 28 लोग डेंगू से संक्रमित हैं, जबकि जिला सहायक स्वास्थ्य अधिकारी केका मुखर्जी का दावा है कि 50 से ज्यादा लोग डेंगू से संक्रमित हैं। कौन सही है? दुर्गापुर (Durgapur) नगर निगम जानकारी छुपा रहा है। भाजपा ने यह भी शिकायत की कि दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव सही समय पर नहीं हुआ, इसलिए क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों की कमी के कारण क्षेत्र के जलाशयों और तालाबों की ठीक से सफाई नहीं हुई और अब तालाब और पोखरों की सफाई कर  अपना चेहरा छुपाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही नगर निगम डेंगू पीड़ितों की संख्या कम दिखाने की कोशिश कर रहा है। बीजेपी ने चेतावनी दी कि भविष्य में आम लोगों के हित के लिए यह लड़ाई लड़ी जाएगी।