New Update
/anm-hindi/media/media_files/Di5IvwU9fHXovxW0oN94.jpg)
Bandna festival
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : प्रखंड के सालानपुर ग्रामपंचायत अंतर्गत आदिवासी पारा में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया जा रहा आदिवासी बांदना पर्व में गुरुवार प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह सामिल हुये। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर आदिवासी महिलाओं एवं पुरुषों को साड़ियां और धोती उपहार भेंट किया गया। जहां स्थानीय लोग पारंपरिक पोशाक में शामिल हुये। मौके पर सालानपुर ग्रामपंचायत प्राधन दीपिका बाउरी, तृणमूल नेता फुचु बाउरी, पंचायत सदस्य संजय मरांडी , वीर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)