पांडेश्वर में परिवर्तन सभा

पथ सभा का नाम परिवर्तन सभा रखा गया था। इसके जरिए इलाके के लोगों को बताया गया कि BJP पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है तो इलाके के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर में 90% अवसर प्रदान किया जाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
BJP held a Path Sabha

BJP held a Path Sabha

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : भाजपा पांडेश्वर मंडल दो की तरफ से हरिपुर बाजार में पथ सभा का आयोजन किया गया। भाजपा की तरफ से इस पथ सभा का नाम परिवर्तन सभा रखा गया था। इसके जरिए इलाके के लोगों को बताया गया कि 2026 विधानसभा चुनाव में अगर बंगाल में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है तो इलाके के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर में 90% अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इलाके में पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाएगा रास्तों को नए सिरे से बनाया जाएगा। भाजपा नेता तथा पिछले विधानसभा चुनाव में रानीगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ बिजन मुखर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल है। कार्यकर्ता संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है ऐसे में टीएमसी भारतीय जनता पार्टी को लेकर क्या कह रही है। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। टीएमसी एक क्षेत्रीय दल है जिसने हमेशा भाजपा की नकल की है। वह सभा के दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव में पांडवेश्वर से जितेंद्र तिवारी को जीतने और उनके हाथों को मजबूत करने को लेकर लगाए गए नारों के बारे में डाक्टर बिजन मुखर्जी ने कहा कि भाजपा एक बेहद अनुशासित पार्टी है कि विधानसभा क्षेत्र से कौन चुनाव लड़ेगा यह तय करने के लिए पार्टी में पहले से ही एक निश्चित व्यवस्था है, उस व्यवस्था के तहत ही तय होगा। ऐसे में कोई यह नहीं कह सकता कि किस विधानसभा क्षेत्र से कौन चुनाव लड़ेगा लेकिन क्योंकि जितेंद्र तिवारी ने पांडवेश्वर इलाके में काफी काम किया है। लोगों ने उनके कार्यों को देखा है इसलिए लोगों के मन में जितेंद्र तिवारी को लेकर एक उत्साह है और आज उसी उत्साह का एक उदाहरण देखा गया।