पूजा करने पहुंची अग्निमित्र पौल, साथ ही किया चुनाव प्रचार

इस पर कटाक्ष करते हुए विधायक ने कहा कि कल पटना में जो लोग इकट्ठे हुए थे वह सारे फ्यूज बल्ब की तरह हैं जो सूरज की तरह चमक रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ लड़ने का सपना देख रहे हैं। 

author-image
Sneha Singh
New Update
for worship

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानि शनिवार को आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्र पौल (Agnimitra Paul) रानीगंज के निमचा काली मंदिर में पूजा करने पहुंची। इसके साथ उन्होंने पंचायत चुनाव प्रचार (Panchayat election campaign) की भी शुरुआत की। इस मौके पर वस्त्र पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कल पटना में विपक्षी दलों के कई नेता एकत्रित हुए थे और उन्होंने रणनीति तैयार की थी। इस पर कटाक्ष करते हुए विधायक ने कहा कि कल पटना में जो लोग इकट्ठे हुए थे वह सारे फ्यूज बल्ब की तरह हैं जो सूरज की तरह चमक रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ लड़ने का सपना देख रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि आज उन्होंने मां काली से प्रार्थना की कि आने वाला चुनाव शांतिपूर्ण हो और किसी मां की गोद खाली ना हो। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग अदालत के आदेश तक को नहीं मान रहा है, उन्होंने कहा कि इसके लिए उनको अदालत के अपमान का दोषी करार दिया जा सकता है। अदालत के आदेश के विपरीत राज्य चुनाव आयोग काम कर रहा है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो केंद्रीय सुरक्षा बल चुनाव के लिए आ रहे हैं।दिन के मतदान के लिए वह काफी नहीं है अगर यह मतदान चार चरणों में हो तो जितने सुरक्षा बल आ रही है उससे शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किया जा सकता है। 

लेकिन 1 दिन के चुनाव के लिए यह सुरक्षा बल काफी नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय सुरक्षाबलों के बलबूते राजनीति नहीं करती, वह राजनीति करती है जनता के बलबूते। जनता उनके साथ है 2018 के पंचायत चुनाव में भी टीएमसी द्वारा इसी तरह से हिंसा का सहारा लिया गया था। जिसका जवाब आम जनता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दे दिया था इस बार भी अगर टीएमसी पंचायत चुनाव में हिंसा का सहारा लेती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बंगाल की जनता टीएमसी को सबक सिखा देगी।