/anm-hindi/media/media_files/2025/12/09/gunjan-park-2025-12-09-13-10-00.jpg)
ADPC gifts tourists before the New Year
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया थाना क्षेत्र के नीघा इलाके में स्थित गुंजन पार्क में कुछ महीने से सौंदर्य करण कार्य चल रहा था, सोमवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी एवं जिला अधिकारी पोनाबोलम ने फीता काटकर पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपयुक्त हैडक्वाटर अरविंद कुमार आनंद, ध्रुवा दास उपयुक्त सेंट्रल, अभिषेक गुप्ता उपयुक्त ईस्ट एवं ईसीएल के सातगराम श्रीपुर के महाप्रबंधक रोबिन ठनौजा उपस्थित रहे।
बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन महीनों से पार्क में आम लोगों के लिए बेहतर सुविधा के लिए और बेहतर इंतजाम किए गए, पार्क में आने वाले सैलानियों एवं आम लोगों के लिए कई तरह के नई चीजों का निर्माण किया गया है जिससे आम लोग इसका उपयोग कर सके।/anm-hindi/media/post_attachments/6883679a-634.png)
इस संबंध में मौके पर उपस्थित पुलिस उपायुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कहा पार्क में आम लोगों की सुविधा के लिए कई चीजों को बनाया गया है, यह काम पिछले एक-दो महीने से चल रहा था, अब हम लोग इसका उपयोग कर सकेंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)