शुगर फ्री रसगुल्ला! रसगुल्ला दिवस मनाने के लिए दुर्गापुर में बड़ा आयोजन

रसगुल्ला दिवस के अवसर पर दुर्गापुर के ममरा बाजार स्थित मनोरमा स्वीट्स में राह चलते लोग रसगुल्ला खाकर रसगुल्ला दिवस मनाते हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
14 rasgulla

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रसगुल्ला बंगालियों की सबसे पसंदीदा चीज है और इस रसगुल्ला दिवस के अवसर पर दुर्गापुर के ममरा बाजार स्थित मनोरमा स्वीट्स में राह चलते लोग रसगुल्ला खाकर रसगुल्ला दिवस मनाते हैं। इस रसगुल्ला दिवस के अवसर पर मनोरमा स्वीट्स ने कुल 15 प्रकार के रसगुल्ले बनाए हैं। रसगुल्ले में राजभोग, बादशा भोग, स्ट्रॉबेरी, कच्ची मिर्च, संतरा भोग, गुड़ रसगुल्ला शामिल हैं। ममरा बाजार का मनोरमा स्वीट्स पिछले छह वर्षों से यह रसगुल्ला दिवस मना रहा है। रसगुल्ला दिवस के मौके पर शुगर फ्री रसगुल्ला बनाया गया है।