फटा पोस्टर निकला हीरो

author-image
New Update
फटा पोस्टर निकला हीरो

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फटा पोस्टर निकला हीरो वर्ष 2013 में आई हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमे शाहिद कपूर, इलियाना डीक्रूज नजर आए थे। फिल्म में विश्वास राव (शाहिद कपूर) मुंबई जाकर हीरो बनने के लिए कोशिश करना चाहता है लेकिन उसकी मां (पद्मिनी कोल्हापुरी) नहीं चाहती की वो हीरो बने बल्कि वो चाहती है कि विश्वास राव एक ईमानदार पुलिस इंसपेक्टर बने। लेकिन जब पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने मुंबई जाने की बात आती है तो वो विश्वास को मु्बई भेज देती है। मुंबई आकर विश्वास राव पुलिस के लिए इंटरव्यू नहीं देता बल्कि हीरो बनने के लिए ऑडीशन देने लगता है। आखिरकार विश्वास राव को एक निर्देशक अपनी फिल्म में हीरो बनने का चांस देता है। लेकिन तभी विश्वास राव की गलती से पुलिस वर्दी में तस्वीर न्यूजपेपर में छप जाती है और विश्वास राव की मां उस पेपर को देखकर ये समझती है कि वो पुलिस इंसपेक्टर बन गया है।