चार आईएएफ सी-17 विमानों ने 798 भारतीयों को निकाला

author-image
New Update
चार आईएएफ सी-17 विमानों ने 798 भारतीयों को निकाला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंडियन एयर फोर्स ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत पहले चार आईएएफ सी-17 विमानों ने रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के हवाई क्षेत्रों का उपयोग करके 798 भारतीय नागरिकों को निकाला। इन्होंने 9.7 टन राहत सामग्री की भी आपूर्ति की।