अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी

author-image
Harmeet
New Update
अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देवरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर के सेंट पाल स्कूल के मैदान में सोमवार को प्रदेश से सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं गईं। सैकड़ों राम भक्त मारे गए थे, लेकिन आज पूरा विश्व अयोध्या की ओर देख रहा है। हमारे एक हाथ में विकास की छड़ी है तो दूसरे हाथ में बुलडोजर का स्टेयरिंग। प्रदेश के गुंडों, आतंकवादियों के खात्मे के लिए हम बुलडोजर का इस्तेमाल करते रहेंगे। उन्होंने सलेमपुर व भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।​