ये खास बात जो फिल्म ‘तमाशा’ को बनाती हैं खास

author-image
New Update
ये खास बात जो फिल्म ‘तमाशा’ को बनाती हैं खास

एएनएम न्यूज, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: इस फिल्म में एक बार फिर रणबीर और दीपिका की बेहतरीन केमेस्ट्री हमें देखने को मिली जैसे की हमें उम्मीद थी। फिल्म का वो सीन जहां रणबीर-दीपिका को खरी-खोटी सुनाते हैं, वहीं दूसरी तरफ दीपिका जब रणबीर से दूर न जाने कि लिए मिन्नते करती हैं, फिल्म इन दोनों के बेहतरीन भावों को कैद करता है। इनकी केमेस्ट्री इतनी दमदार है कि ऐसा महसूस ही नहीं होता कि ये दोनों अभिनय कर रहे हैं। एक पल के लिए आप भी ये कह देंगे की काश ये दोनों रियल लाइफ में कपल होते। सबसे खास है फिल्म का म्यूजिक। वो चाहे रणबीर-दीपिका की खूबसूरत केमेस्ट्री हो, फिल्मों के लाइट या गंभीर मूमेंट्स हो, रहमान सभी जगह अपने संगीत का जादू बिखरते हैं।