स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान एक बार फिर से शर्मसार हुआ है। दरअसल, फ्रांस के फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) दफ्तर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन पेरिस में रहने वाले निर्वासित अफगान, उइगर व हांगकांग समुदायों की ओर आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने "आतंकवादी आतंकवादी! पाकिस्तान पाकिस्तान!" के नारे लगाए साथ ही पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की गई।