"प्यार किया तो डरना क्या" टाइप है आलिया

author-image
Harmeet
New Update
"प्यार किया तो डरना क्या" टाइप है आलिया

एएनएम न्यूज, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: एक इंटरव्यू में आलिया ने खुलकर बात करते हुए बताया कि उनका और बॉयफ्रेंड रणबीर का रिश्ता कितना खास और मजबूत है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में छिपाने जैसा कुछ नहीं है। वो रिश्ते को छिपाने जैसी चीजों पर यकीन नहीं करती। अपने प्यार को कबूल करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ”मैं रणबीर के साथ रिश्ते में हूं और बेहद गहराइयों से प्यार करती हूं। मैं बहुत ‘दिल वाली’ इंसान हूं। मैं दिल के मामले में थोड़ी ज्यादा रोमांटिक हूं जैसे ‘प्यार किया तो डरना क्या’ टाइप इंसान।” आलिया ने और कहा जब आपको लगे की सब अच्छा चल रहा है और समय भी सही है तो बताने में कोई हर्ज नहीं है।