पीले रंग के बोर्ड पर ही क्यों लिखा होता है रेलवे स्टेशनों का नाम?

author-image
Harmeet
New Update
पीले रंग के बोर्ड पर ही क्यों लिखा होता है रेलवे स्टेशनों का नाम?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आपने अगर कभी ट्रेन में यात्रा की होगी तो एक चीज जरूर गौर किया होगा। वो ये कि रेलवे स्टेशनों के नाम हमेशा पीले रंग के बोर्ड पर लिखे रहते हैं। इसके पीछे एक खास कारण है जो कम लोगों को पता होगा। चलिए आपको बताते हैं रेलवे के इस रहस्य से जुड़ा रोचक तथ्।

भारतीय रेल नेटवर्क एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जो एक ही मैनेजमेंट के द्वारा संभाला जाता है। आप कहीं भी चले जाएं, आपको रेलवे स्टेशनों के नाम पीले रंग के बोर्ड पर ही लिखे मिलेंगे।

पीले रंग पर नाम लिखने का पहला कारण साइकोलॉजिकल है। पीले रंग को सूर्य की किरणों से जोड़ा जाता है। इसके साथ ही पीले को खुशी, ज्ञान और ऊर्जा का भी पर्याय माना जाता है। इसके साथ ही पीले और काले का कॉम्बीनेशन वास्तु शिल्प और मनोवैज्ञानिक नजरिए से भी अहम माना जाता है। इसके अलावा पीला रंग दूर से नजर आता है और यात्रा के दौरान धीमे करने का भी संकेत है। ऐसे में जब लोको पायलट यानी ट्रेन के ड्राइवरों को दूसरे स्टेशन के बोर्ड का पीला रंग नजर आता है तो उन्हें पहचानने में आसानी होती है कि आगे कोई स्टेशन है। और पीला रंग बारिश, कोहरे या अंधेरे में भी काफी दूर से दिख जाता है।