/anm-hindi/media/post_banners/p6pvV4jhLEksNzhve0aC.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब उनके नाम को ही ले लीजिए, जिस आवाज को आप लता मंगेशकर के नाम से जानते हैं, उसका असली नाम तो कुछ और ही था।
लता मंगेशकर के पिता ने एक नाटक की किरदार के नाम से प्रभावित होकर अपनी बेटी का नाम बदल दिया और लता रख दिया। इसके पीछे का किस्सा बड़ा ही दिलचस्प है। बहुत सारे लोगों को यह कहानी पता नहीं होगी। तो आइए इस किस्से के जरिये जानते हैं, उनका नाम लता मंगेशकर कैसे पड़ा।
लता मंगेशकर का नाम शुरू से लता नहीं था। जन्म के समय उनका नाम हेमा रखा गया था। एक बार क्या हुआ कि उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर ‘भावबंधन’ नाटक में काम कर रहे थे। वे मराठी थिएटर के मशहूर एक्टर और नाट्य संगीतकार थे। भावबंधन नाटक में एक महिला किरदार का नाम लतिका था। दीनानाथ जी को यह नाम इतना पसंद आया कि उन्होंने इससे प्रभावित होकर अपनी बेटी हेमा का नाम बदलकर लता रख दिया। हेमा को पूरी दुनिया लता मंगेशकर के नाम से जानती है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)