स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में आज कोरोना के 1.49 लाख (1,49,394) नए मरीज सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 13% कम है। पिछले 24 घंटों में 2,46,674 लोग ठीक भी हुए। 1072 मौतें 24 घंटे में दर्ज की गईं। इसके बाद अब तक कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 5,00,055 पहुंच गया। देश में संक्रमण दर अब घटकर 9.27% पहुंच गई है।