New Update
/anm-hindi/media/post_banners/jkOLbsEWxfgLdMjDlJch.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मथुरा की छाता विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी ने आज बुधवार को जनता से संवाद किया। छोटी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सपा को निशाने पर रखा। बिना अखिलेश यादव का नाम लिए उन्होंने करारे प्रहार किए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इत्र वाले मित्र ने गरीबों का पैसा हड़प लिया। ये पैसा आरसीसी की मोटी दीवारों में दबा दिया। इत्र वाले मित्र के साथ ही इन्होंने यूरोप की यात्रा की थी। नाम समाजवादी, काम दंगावादी परिवारवादी। चोर की दाढ़ी में तिनका।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)