HBD: इस एक्टर से शादी करना चाहती थीं श्रुति हासन

author-image
New Update
HBD: इस एक्टर से शादी करना चाहती थीं श्रुति हासन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ वाली एक्ट्रेस, जो पहली ही फिल्म से लोगों की नजरों में चढ़ गई थी, आज उनका जन्मदिन है। श्रुति हासन एक मल्टी टैलेंटेड अदाकारा हैं। वो एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही साथ बहुत अच्छी सिंगर भी हैं। श्रुति हासन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। फ़िलहाल श्रुति हासन डूडल कलाकार सांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कमल हासन की बेटी श्रुति, सामंथा के एक्स हसबेंड नागा चैतन्या से शादी करना चाहती थीं। इस अफवाहों को हवा तब लगी जब साल 2013 में एक अवॉर्ड शो के दौरान श्रुति और नागा चैतन्या के बीच नजदीकियां देखीं गईं। कहा जाता है कि दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों की राहें जुदा हो गईं।

बात करें श्रुति के वर्कफ्रंट की तो उनका करियर उनके माता-पिता की तरह हिट नहीं रहा है। श्रुति ने कई सुपरहिट साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है। श्रुति ने फिल्म 'लक' से बॉलीवुड मे कदम रखा था। हालांकि ये फिल्म उनकी खासी कामयाब नहीं हुई थी। इसके अलावा उन्होंने 'दिल तो बच्चा है जी', 'रमैया वस्तावैया', 'वेलकम बैक और गब्बर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। साल 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म को खास सफलता नहीं मिली। खासकर फिल्म क्रिटिक्स को ये पसंद नहीं आई।