नड्डा का अखिलेश पर तंज

author-image
New Update
नड्डा का अखिलेश पर तंज

 स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इटावा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यहां उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा दल है जो ये दम के साथ कह सकता है- जो कहा था, वो किया है। जो कहेंगे, वो करेंगे। सपा ऐसा कह सकती है क्या? उन्होंने कहा था विकास करेंगे, लेकिन लाए माफियाराज। कहा था कि हम कानून व्यवस्था सुधारेंगे, लेकिन रेत माफिया, खनन माफिया, आतंकियों को समर्थन किया। नड्डा ने कहा कि हम लोगों के विकास के लिए काम करते हैं। लेकिन वो लोग इत्र छिड़कते हैं। गलत काम करने पर कितना भी इत्र छिड़क लो, लेकिन सुगंध नहीं आएगी। आज अखिलेश जी के दो मंत्री जेल में हैं। कुछ लोग जेल से चुनाव लड़ रहे हैं, कुछ लोग बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं।