लंबे समय से पेयजल पाइप फटने से गुस्साए ग्रामीणों ने की पथ अवरुद्ध

author-image
New Update
लंबे समय से पेयजल पाइप फटने से गुस्साए ग्रामीणों ने की पथ अवरुद्ध

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबनी : बाराबनी प्रखंड अंतर्गत बाराबनी पंचायत के नेताजी पल्ली व आदिवासी पारा में पेयजल की पाईप लंबे समय से फटे रहने से गुस्साए ग्रामीणों ने बाराबनी गाँव की मुख्य सड़क को अवरुद्ध किया. घण्टो पथ अवरुद्ध के बाद पंचायत सदस्य के आश्वासन के बाद आंदोलन हुआ खत्म. बताया जा रहा है गुरुवार नेताजी पल्ली होते हुये बाराबनी गाँव को जाने वाली सड़क किनारे नाली से सटे पीएजई की पाईप लाइन लंबे समय से फटा हुआ है, शिकायत के बाउजूद करीब 5 महीने बीत जाने के बाद भी ब्लॉक, पंचायत सहित पीएजई अधिकारीयों के कानो में जूं नहीं रेंगी. इसे गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग को घण्टो रखा अवरुद्ध, इस दौरान सड़क से गुजर रहे एक युवक से आंदोलन पर बैठे ग्रामीणों की झड़प भी हो गई. स्थानीय लोगो की शिकायत है की करीब पाँच महीनों से नाली फटे पाइप में नाली का पानी जा रहा है जिसका उपयोग कर हम और हमारे बच्चें बीमार हो रहे है।