देश बदलने पर बच्‍चों की लंबाई पर पड़ता है असर

author-image
New Update
देश बदलने पर बच्‍चों की लंबाई पर पड़ता है असर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : क्या आपने कभी यह सोचा है कि क्‍यों घर के बच्‍चों की लंबाई अक्सर उनके माता-पिता से ज्यादा निकल जाती है। इसका जवाब जानने के लिए कई वैज्ञानिकों ने रिसर्च की है। पेरेंट्स और बच्‍चे के बीच लंबाई का कनेक्‍शन यूं तो उनके जीन्‍स से होता है, पर पेरेंटस के शरीर से जुड़े कई ऐसे फैक्‍टर्स का असर बच्‍चों पर पड़ता है। इसके अलावा बच्‍चों की लंबाई पेरेंट्स की सेहत और खानपान के आधार पर कम ज्‍यादा हो सकती है। पर देश के बदलने पर भी कुछ हद तक लंबाई पर असर पड़ता है।

रिसर्च के अनुसार जैसे ऑस्‍ट्रेलिया के लड़के अपने पिता की लंबाई से 1% तक लंबे होते हैं और लड़कियों की लंबाई अपनी मां से 3% ज्‍यादा होती है। नीदरलैंड्स में लड़कों की लंबाई उनके पिता से करीब 2% और लड़कियों की लंबाई उनकी मां से करीब 6% तक ज्‍यादा होती है।