दीपिका को याद आया बिता कल

author-image
New Update
दीपिका को याद आया बिता कल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। आज वो एक सफल ऐक्ट्रेसेस के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में भी काफी खुश हैं। हालांकि दीपिका की जिंदगी में सबकुछ हमेशा ऐसा ही खुशनुमा नहीं था। जाहिर है अपने बीते कल में जाना किसी को पसंद नहीं आता, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस को अपने पुराने दिन याद आने लगे। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गहराइयां' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उन्होंने काफी अलग किरदार निभाया है, जिसके कारण उन्हें अपना बीता कल याद आने लगा है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। ट्रेलर लॉन्च पर खुद दीपिका ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि फिल्म की कहानी उनके लिए काफी व्यक्तिगत साबित हुई है। उन्होंने इस बात को कबूला कि फिल्म के कुछ सीन्स ऐसे थे, जिस पर अपनी रियल एक्टिंग दिखाना उनके लिए मुश्किल रहा।