स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बच्ची घर में ही खेल रही थी अचानक उसको कोई बहला फूसलाकर ले गया। पुलिस को उसकी उम्र के हिसाब से शक हुआ कि बच्ची इतनी बड़ी तो है,जो घर आने का रास्ता नहीं भूल सकती है। उसको कोई अंजान भी शख्स नहीं साथ ले जा सकता है। उसको कोई उनका जानकार ही साथ ले गया है। परिवार वालों से रिश्तेदारी में किसी से झगड़ा व कहासूनी होने के बारे में पता किया। जिसमें महिला रिश्तेदार का पता चला। जो बच्ची के लापता होने के बाद से ही घर पर नहीं थी। परिवार वालों से भी उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस टीम ने इलाके में कुछ विश्वस्नीय लोगों को फोन नंबर देकर बच्ची को तलाशने में सहायता ली। अपने हयूमैन सॉर्से को भी अपने साथ लिया। काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस टीम को पता चला कि बच्ची को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास चोर बाग में भीख मांगते हुए देखा गया है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची। बच्ची सडक़ पर भीख मांग रही थी। जबकि महिला वहीं पर बैठी हुई थी। महिला को भी मौके पर से पकड़ लिया। दोनों को लेकर पुलिस नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने लेकर आई। जांच अधिकारी को बच्ची और आरोपी महिला को सौंप दिया। पता चला कि महिला का बच्ची के परिवार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। महिला ने बदला लेने के लिये बच्ची को उसी के घर से बहला फूसलाकर साथ ले गई।