स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूर्व विधायक राधेलाल बघेल को मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है। दरअसल, अपने समर्थकों के साथ राधेलाल बघेल दौरे पर निकले थे। इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द कह दिए और उनका नौ सेकंड का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसके कारण राधेलाल बघेल को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है।