चिरेका को राजभाषा वैजयंती शील्ड

author-image
New Update
चिरेका को राजभाषा वैजयंती शील्ड

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना को राजभाषा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तृतीय पुरस्कार के रुप में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बर्नपुर आसनसोल द्वारा चल वैजयंती शील्ड प्रदान की गई।

श्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की और चिरेका के कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि राजभाषा के प्रचार-प्रसार में और तेजी लाई जाए ताकि और भी बेहतर क्रियान्वयन किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रवि शेखर सिन्हा उपस्थित थे।