New Update
/anm-hindi/media/post_banners/UFPniASHoJSA4WVuJJMp.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.7 करोड़ हो गई। संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,891 मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,36,628 हो गई है। वहीं, 310 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,761 हो गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)