गणतंत्र दिवस उत्सव से जुड़ा सुभाष-जयंती

author-image
New Update
गणतंत्र दिवस उत्सव से जुड़ा सुभाष-जयंती

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पहले गणतंत्र दिवस पर सरकारें तीन दिन का उत्सव मनाती रही हैं लेकिन इस बार 23 जनवरी को भी जोड़कर इस उत्सव को चार-दिवसीय बना दिया गया। क्योकि 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म दिवस होता है।

भारत के स्वातंत्र्य-संग्राम में जिन दो महापुरुषों के नाम सबसे अग्रणी हैं, वे हैं- महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस। इस लिए सुभाष-जयंती पर इससे बढ़िया श्रद्धांजलि उनको क्या हो सकती है!