15 से 26 जनवरी तक यात्रि होंगे परेशान

author-image
Harmeet
New Update
15 से 26 जनवरी तक यात्रि होंगे परेशान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 15 से 26 जनवरी तक अलग-अलग तिथि में 16 ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं पांच ट्रेन विलंब से और चार परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 15 से 21 जनवरी तक 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट, 15 से 21 जनवरी तक 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन घंटे, 16 से 25 जनवरी झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 17, 18, 19 व 21 जनवरी 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दूरंतो एक्सप्रेस दो घंटे, 20 व 22 जनवरी 12222 हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस दो घंटे ये सभी ट्रेन विलंब से रवाना होगी।

15 व 22 जनवरी सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस,15 से 24 जनवरी गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल, 21 जनवरी हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, 23 जनवरी सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 17 व 24 जनवरी पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस,17 व 24 जनवरी नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस, 18 व 22 जनवरी 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट, 19 व 26 जनवरी सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, 18 जनवरी इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस, 19 जनवरी रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 20 जनवरी सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस, 20 जनवरी वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 20 जनवरी पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस, 21 जनवरी बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 23 जनवरी पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 जनवरी पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस यह सभी ट्रेन रहेगी रद।