जामुड़िया के विधायक चुनाव प्रचार के लिए घर-घर पहुंचे

author-image
New Update
जामुड़िया के विधायक चुनाव प्रचार के लिए घर-घर पहुंचे

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का दौर अपने शबाब पर है 22 जनवरी को मतदान है उससे पहले सभी सियासी पार्टियों की तरफ से जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है इसी क्रम में नगर निगम के दो नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी श्रावणी मंडल के समर्थन में आज जामुड़िया के विधायक हरिराम सिंह प्रचार के लिए पहुंचे उन्होंने जामुड़िया के पावर हाउस इलाके में लोगों के घर घर जाकर श्रावणी मंडल के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से अपील की विधायक का कहना था कि क्योंकि श्रावणी मंडल एक कर्मठ और एकनिष्ठ राजनीतिक कार्यकर्ता है इसलिए वह हमेशा लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी उन्होंने कहा कि इससे पहले जामुड़िया में वामपंथियों का गढ़ था लेकिन उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा के लोगों ने टीएमसी को अपना आशीर्वाद दिया ठीक उसी तरह से इस बार के नगर निगम चुनाव में इस वार्ड से उनको आशा है कि यहां की जनता टीएमसी प्रत्याशी श्रावणी मंडल को अपना आशीर्वाद देगी।