स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। आखिरी टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज काफी बढ़िया खेल दिखाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। भारतीय टीम ने तीसरे दिन लंच तक 4 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। कप्तान कोहली दूसरे छोर पर 28 रन बनाकर टिके हुए हैं।