यूं बेरहमी से डॉक्टरों की पिटाई

author-image
New Update
यूं बेरहमी से डॉक्टरों की पिटाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: डॉक्टर की पिटाई का आरोप। घटना कोरिया थाना क्षेत्र के ब्रॉड स्ट्रीट की है। कथित तौर पर बीती रात चेंबर से घर जाते समय दंत चिकित्सक की बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। डॉक्टर के पछतावे के बावजूद उसके नाक-मुंह को तोड़ दिया गया। कोरिया थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।