स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कानपुर के चौबेपुर में परिजनों ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए बेरहमी से बेटी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक मां ने अपनी छह माह की गर्भवती बेटी के पैर पकड़े और भाई ने गला दबाया।
चौबेपुर इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन राय ने बताया कि सख्ती से पूछताछ में किशोरी की मां ने रोंगटे खड़े करने वाली कहानी बयां की। उसने बताया कि बेटी के गर्भवती होने की बात पता चलने पर मंझले बेटे के साथ मिलकर कत्ल की योजना बनाई। जब बेटी सो रही थी तो मां ने उसके पैर पकड़ लिए और भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी।