थूक लगाकर काटे महिला के बाल

author-image
New Update
थूक लगाकर काटे महिला के बाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला के बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे महिला के बालों को पहले संवार रहे हैं और फिर कह रहे कि यह सूखे हैं। इतना कहते ही उन्होंने महिला के बालों में थूक दिए और कहा कि इस थूक में जान है। जावेद हबीब का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।