/anm-hindi/media/post_banners/rfkx4j2BiTmfglZe5bjn.jpg)
पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: झमाझम बरसात ने कुल्टी रेलपार के कई इलाको को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है। गली मौहल्लों में हुए जलजमाव से लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों ने जाग कर रात काटी और रात भर पानी ही निकालते रहे।
​
लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम के स्मार्ट सिटी योजना की सफलता एवं विकास कार्यों की पोल उस वक्त खोलकर रख दी, जब बरसात का पानी न केवल एक से दो फीट तक सडकों पर भर गया था, बल्कि लोगों के घरों में रखा सामान भी बरसाती पानी की वजह से पुरी तरह खराब हो गया। बरसात के कारण आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 62 और 65 में ही जल भराव हुआ। नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण पतियाना के साथ-साथ हशनपुरा भी जल मग्न हो गया। सबसे भयावह स्थिति पतियाना मोहल्ला, हाशनपुरा, रहीमपुरा, इम्लीतलाब, आदि क्षेत्रों की है। स्थानीय लोगो ने दोनो वार्ड के पार्षदों पर नाले का निर्माण न होने का आरोप लगाया। इस मामले में बीजेपी अल्पसंख्या मोर्चा के प्रेसिडेंट जिशान कुरैशी ने कहा कि दोनों ही पार्षद एक ही पार्टी के होने के बावजूद और मुस्लिम बहुल इलाको में विकाश कार्य ठप्प है। कुरैशी ने कहा कि आज ही कुल्टी विधानसभा के बीजेपी विधायक डॉ अजय पोद्दार से मिलकर इस मसले को जल्द ही पूरा करने की कोशिश करेंगे। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम अधिकारियों को इस संबंध में कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जब एएनएम न्यूज़ के रिपोर्टर ने के पूर्व पार्षद और डिप्टी मेयर से संपर्क किया तो उन्हीने बताया कि उनके वार्ड में जल जमाव की समस्या नहीं है।
और खबरे:
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)