/anm-hindi/media/post_banners/WiFWvwIoflQIYRCp09Ay.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के अधिकारियों और कर्मचारियों की समर्पित टीम ने गौरवशाली उपलब्धि हासिल करते हुए चालू वित्त वर्ष 2021-22 के दिसंबर महीने में किसी भी वित्तीय वर्ष के दिसंबर महीने की तुलना में सर्वोच्च 50 रेलइंजनों का रिकार्ड सफल उत्पादन किया। 50वें रेलइंजन डब्लूएपी 5 (35037) को 31 दिसंबर को श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने झंडी दिखाकर रवाना करते हुए राष्ट्र सेवा को समर्पित किया। चिरेका ने निरंतर 40+ रेलइंजन के उत्पादन गति को बरकरार रखते हुए यह मुकाम प्राप्त किया है। वहीं दूसरी ओर चिरेका ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए ट्रैक्शन मोटर शॉप द्वारा भी दिसंबर 2021 में सर्वाधिक 267 ट्रैक्शन मोटर का उत्पादनकिया गया। साथ ही चिरेका ने कैलेंडर वर्ष 2021 में रेकॉर्ड 467 इंजिनों का उत्पादन किया।
महाप्रबंधक महोदय ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ ट्रैक्शन मोटर शॉप का निरीक्षण किया। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने रेलइंजन उत्पादन की इस प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए चिरेका टीम को बधाई दी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)