दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मिले 331 नए मामले

author-image
New Update
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मिले 331 नए मामले

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के नए मामले 300 पार मिले हैं। वहीं एक दिन में 63 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित भी पाए गए हैं। स्थिति यह है कि सोमवार को राजधानी में लगातार तीसरे दिन संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस माह में अब तक आठ कोरोना मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। इनके अलावा राजधानी के 300 से ज्यादा इलाके सील हुए हैं। यहां सरकार ने कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 331 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 144 मरीजों को छुट्टी दी गई है, लेकिन एक मरीज की मौत भी हुई है।