पहाड़ी भाषा में पीएम बोले, देवी-देवतयां जो मेरा नमन

author-image
New Update
पहाड़ी भाषा में पीएम बोले, देवी-देवतयां जो मेरा नमन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीएम ने मंच पर पहुंचते ही पहाड़ी भाषा में कहा, देवभूमि में आशीर्वाद लेणे रा मौका मिलेया। देवभूमि दे सभी देवी-देवतयां जो मेरा नमन। जब मंडी आता हूं तो बदाणे रा मिट्ठा और सेपो बड़ी की याद आ जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि गिरी नदी पर बन रही रेणुका बांध परियोजना का प्रदेश को बहुत लाभ होगा।