New Update
/anm-hindi/media/post_banners/LpYQnJoZyv9cHgzdMYoT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करते हैं और यही कारण है कि वह कभी अपने पेरेंट्स से अलग नहीं रहते। तमाम फ्लैट्स और फार्म हाउस होने के बाद भी वह अपने पेरेंट्स के साथ छोटे से फ्लैट में ही रहते हैं। आज बॉलीवुड के दबंग खान का बर्थडे है और इस दिन पर हम आपको सलमान और उनके माँ का एक ऐसा किस्सा बताते है जोकि काफी मजेदार है।
सलमान ने बताया था कि जब भी वह शूटिंग या कहीं बाहर से आते तो देखते उनके कमरे में बेड की दिशा चेंज हो जाती थी। सलमान का कहना था कि जब बेड चेंज करने का कोई ऑप्शन नहीं बचा तब सलमान ने मां से पूछा कि क्या आप जो कुछ सोच कर उनके कमरे में वास्तु कर रही थीं, वह पूरा हुआ। तब सलमान की मां ने कहा था कि नहीं। तब सलमान ने हसते हुए मां से कहा कि वो इस बेड को अब खड़ा कर देख लें।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)