मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश पड़ने के आसार

author-image
Harmeet
New Update
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश पड़ने के आसार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्य प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं। 27 दिसंबर से प्रदेश में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। दिन प्रतिदिन कोहरे से ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हवा का रुख फिर उत्तरी होने से अधिक ठंड बढ़ जाएगा। जिसके चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस सिस्टम के आगे बढ़ने से 26 दिसंबर को एक तीव्र आवृति वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा। जिसके चलते 26 दिसंबर की शाम से ही मध्य प्रदेश में बादल छाने की संभावना जताई जा रही है।

इसके साथ ही आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं सुबह के समय कोहरे का काफी असर देखने को मिलेगा और दृश्यता कम होने लगी है। वहीं लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं, चारों तरफ सड़कों पर सन्नाटा छा रहा है।