स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ओमिक्रॉन के 2 नए केस मिले दिल्ली में । यहां अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 24 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 12 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 12 का इलाज अभी जारी है।
देश में ओमिक्रॉन के 10 नए केस मिले थे रविवार को। इनमें महाराष्ट्र के 6 और गुजरात के 4 केस शामिल हैं। महाराष्ट्र में 4 मामले मुंबई एयरपोर्ट पर हुए जांच में सामने आए। वहीं पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ में एक-एक ओमिक्रॉन पाॉजिटिव मिले। देश में अब तक मिले ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 153 हो गई है।