New Update
/anm-hindi/media/post_banners/9AlMoLGBRD3MeizjXDOd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ग्लोबल बाजारों की तेजी के असर से आज घरेलू बाजार को भी सहारा मिला और प्री-ओपनिंग की तेजी से संकेत मिला था कि कल की गिरावट के बाद आज घरेलू बाजार तेजी पर खुल सकते हैं और ऐसा ही हुआ। सेंसेक्स में 450 अंक से ज्यादा की तेजी पर शुरुआत हुई है। आज बीएसई के सेंसेक्स में 470.88 अंक यानी 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 58,258.91 पर कारोबार शुरु हुआ और ओपनिंग मिनटों में ये 450 अंकों की तेजी पर ही दिखाई दे रहा है। इसके अलावा निफ्टी को देखें तो इसकी शुरुआत 151 अंकों की तेजी के साथ 17373 के लेवल पर हुई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)