New Update
/anm-hindi/media/post_banners/T5JgFoMMqBXbMLJd9ifB.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फिल्म कभी खुशी कभी गम के कुछ कैरेक्टर्स आज भी आइकॉनिक हैं, इनमें से एक हैं करीना कपूर का किरदार 'पू'। हाल ही में आलिया भट्ट ने करीना कपूर का फेमस पू वाला सीन रीक्रिएट किया है। ये फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' वाला वही सीन है जिसमें करीना प्रॉम नाइट में जाने के लिए पार्टनर सिलेक्ट कर रही होती हैं। वीडियो में आलिया करीना की ही तरह अपने जलवे दिखाते हुए लड़कों की नंबरिंग करती नजर आईं। इस दौरान उनके सामने कुछ लड़के लाइन में खड़े भी नजर आए। खास बात यह थी कि इस लाइन बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान भी नजर आए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)